बिहार के लोगों को अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, 15 जून तक मॉनसून का बिहार में प्रवेश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार 15 जून तक गर्मी से लोगों को निजात नहीं मिलने वाली है. 15 जून तक मॉनसून के लिए बिहार में प्रवेश के आसार है. इसके बाद हीं गर्मी से राहत मिल सकती है.

बिहार के मध्य और दक्षिणी जिलों में अधिकतम तापमान का पारा 40 से 44 डिग्री तक पहुंच सकता है. अगले 15 जून तक तापमान में वृद्धि होने के आसार है. राज्य के पूर्वी हिस्से में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार सुबह के समय भी तापमान बढ़ेगा, जिससे दिन के साथ-साथ रातें भी और अधिक गर्म रहेंगी. वहीं विभाग के अनुसार पटना समेत दक्षिणी भागों में पछुआ का प्रवाह और आर्द्रता में वृद्धि होने से उमस भरी गर्मी का प्रभाव बना रहेगा.