भीषण गर्मी से लोग परेशान, हॉट डे को लेकर अलर्ट, इस दिन से मिलेगी राहत

राजधानी पटना समेत राज्य में एक सप्ताह पूर्व की बारिश के बाद प्रचंड गर्मी से आम लोगों को राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है.

बिहार के अधिकतर जिलों का गर्मी से हाल खराब है. आज पूर्वी भाग के इन 12 जिलों को छोड़ कर शेष सभी जिलों में हॉट डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वैज्ञानिक कुणाल कौशिक मेटे की मानें तो सोमवार को बिहार के मधुबनी, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर और नालन्दा जिलों में हीट वेव चलने की संभावना है, जबकि पटना, दरभंगा, रोहतास और नालन्दा जिले में हॉट नाईट रहने की आशंका है. मौसम की इस परिस्थिति को देखते हुए आईएमडी ने पूरे बिहार के येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम के वैज्ञानिकों ने भी भविष्य में हाल फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं जतायी है.बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई में अधिकतर स्थानों पर 27 से 28 मई के बीच बारिश हो सकती है.