अभी लोग भीषण गर्मी और गर्म पछुआ हवा के झोंकों से झुलस रहे हैं पर मौसम को लेकर सजग और चौकस रहने की जरुरत है क्योंकि मौसम का मिजाज बहुत जल्द बदलने वाला है. पटना और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार से मौसम में परिवर्तन होने के आसार बने हैं. इस दौरान बादल छाये रहने और कई जगहों पर आंधी चलने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 26 मई की मध्य रात्रि को चक्रवाती तूफान बंगला देश और पश्चिमी बंगाल के तटों के टकरायेगा. हालांकि बिहार में इसका कोई खास असर नहीं पकड़ने वाला है. वैसे मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बंगाल की सीमा करीब होने के कारण इस चक्रवातीय तूफान का असर कमोबेश पूर्णिया पर भी हो सकता है. बिहार में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि राज्य में अभी पूर्वा हवा चल रही है. इसके कारण दो-तीन दिनों तक उमस वाली गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. तीन चार दिनों के बाद एक बार फिर से दक्षिण पश्चिमी हवा का प्रवाह शुरू होगा. इससे वातावरण में गर्मी बढ़गी. इधर, एक दिन ठहरने के बाद मानसून के चाल से आगे बढ़ते रहने की संभावना है. इस कारण अभी तक जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 से 18 जून के बीच बिहार में मानसून पहुंच सकता है.
चक्रवातीय तूफान का असर पूर्णिया में 26 की रात से 31 मई के बीच तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावनाा है. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहेंगे और वज्रपात की भी संभावना बनी हुई है. इस दौरान तेज हवा और बारिश की संभावना मौसम विभाग ने बतायी है. आईएमडी के मुताबिक चूंकि यह चक्रवातीय तूफान बहुत मजबूत नहीं है इसलिए इससे बहुत नुकसान की संभावना नहीं है. आईएमडी की मानें तो आगामी 28 मई से हवा का रुख बदलेगा. इस दौरान पछुआ हवा चलेगी जिससे तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी होगी. इधर, शनिवार को मौसम शुष्क रहा और भीषण गर्मी से लोग बेहाल व परेशान रहे.