आइएमडी (इंडिया मेटिरोलॉजिकल डिपार्टमेंट) तकनीकी कारणों से भले ही बिहार में मानसून के प्रवेश से इंकार कर रहा है, लेकिन किशनगंज और अररिया में जहां मानसून की झमाझम शुरू हो चुकी है, वहीं राजधानी पटना समेत आसपास के जिलों का मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक एक-दो दिन में जैसे ही भागलपुर में बारिश दर्ज होगी, वैसे ही औपचारिक तौर पर बिहार में मानसून प्रवेश की घोषणा कर दी जायेगी.
आइएमडी ने बुधवार को पूर्वानुमान जारी किया है कि गुरुवार से बिहार में अधिकतर जगहों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. इसमें क्रमश: हर दिन इजाफा होने के भी आसार हैं. फिलहाल 21 जून से बिहार में अच्छी खासी बारिश शुरू होने का पूर्वानुमान है. इससे तापमान में निरंतर गिरावट होगी.