लोकसभा चुनाव का रिजल्ट जारी, PM मोदी ने बुलाई कैबिनेट बैठक, मौजूदा लोकसभा को भंग करने की हो सकती है सिफारिश

लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती संपन्न हो चुकी है। भाजपा 242 लोकसभा सीटें जीती है और अकेले बहुमत में आने से 30 सीट दूर रह गई। लेकिन एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है। इसके बाद अब लोकसभा के नतीजे सामने आने के बाद आज बैठकों का दौर है। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी।

जानकारी के अनुसार, चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद बुधवार सुबह केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक आम चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे शुरू होगी। सूत्रों ने बताया कि मोदी ने लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर बैठक बुलाई है और इसमें 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश किए जाने की संभावना है, जिसका कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है।