बिहार आ रहे PM मोदी,  दो दिवसीय बिहार दौरा प्रस्तावित, रोड शो के साथ चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

12 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार की राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. पीएम पटना में रात्रि विश्राम भी करेंगे. अगले दिन यानी 13 मई को पीएम राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्र साढ़े नौ बजे हाजीपुर, साढ़े दस बजे वैशाली के मोतीपुर तो साढ़े 12 बजे सारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि बिहार भाजपा के प्रस्ताव पर पीएमओ की मंजूरी मिल गई है. ऐसे में प्रदेश भाजपा प्रधानमंत्री के तमाम कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

प्रधानमंत्री की ओर से बिहार में पहली बार रोड शो किया जा रहा है. जो कि राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहा होते हुए कदमकुआं तक चलेगा. इसके अगले दिन यानी की 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छपरा में भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सारन के निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने यह जानकारी दी.