PM मोदी पहुंचे पटना, ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बड़ा बदलाव, मंगलवार को पीएम मोदी की दो सभा

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान ये पहला मौका होगा, जब वे पहली बार बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय जाएंगे।इसके साथ ही प्रधानमंत्री बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पर भी जाएंगे, जहां वे उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और उनकी पत्नी और बेटों से भी मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार की रात राजभवन में ही रूकेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए पटना की ट्रैफिक में बड़ा बदलाव किया गया है। नेहरु मार्ग से कदमकुआं जाने वाले रास्तों को दो घंटे तक के लिए बंद किया जाएगा। ट्रैफिक DSP के मुताबिक सोमवार की शाम साढ़े 5 बजे से लेकर शाम साढ़े 7 बजे तक या फिर काफिला गुजरने तक राजेन्द्र नगर से जुड़े सारे रास्ते आम वाहनों के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

इसके बाद 21 मई यानी मंगलवार को पीएम मोदी बिहार में दो बड़ी चुनावी सभाओं को भी संबोधित करेंगे। वे मंगलवार को पूर्वी चंपारण में सभा को संबोधित करेंगे, जहां से बीजेपी प्रत्याशी राधामोहन सिंह ताल ठोक रहे हैं, वहीं, दूसरी सभा सीवान में जेडीयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा के लिए वोट की अपील करेंगे।