केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर से कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ ही बीजेपी मुख्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों से भी मिलेंगे और उनका हाल जानेंगे।बीजेपी मुख्यालय में लंबे समय से काम कर रहे कर्मियों का भी पीएम मोदी हाल पूछेंगे।
गुरुवार की शाम पीएम पार्टी दफ्तर पहुंचेंगे और कार्यालय की रोजमर्रा की गतिविधियों की जानकारी लेंगे।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने तीसरी बार जीत के लिए उनका आभार जताया था हालांकि इस दौरान उनकी मुलाकात बीजेपी मुख्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात नहीं हो सकी थी।जिन लोगों से मुलाकात नहीं हो सकी थी पीएम मोदी आज उन सभी लोगों से मुख्यालय पहुंचकर मुलाकात करेंगे और उनका हालचाल जानेंगे।