प्रधानमंत्री का हाजीपुर दौरा,  जनसभा को करेंगे संबोधित, चिराग पासवान ने सभा स्थल का लिया जायजा

13 मई को हाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होने वाली है. ऐसे में इससे पहले एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान हाजीपुर पहुंचे और सभा स्थल का जायजा लिया. दरअसल, 13 मई को प्रधानमंत्री चिराग पासवान के लिए हाजीपुर के कुतुबपुर में जनसभा करने वाले है.

चिराग पासवान ने बताया कि बिहार में प्रधानमंत्री जी पहले चुनाव प्रचार हमारे कर्मभूमि जमुई से शुरू किए हैं. अब वह हमारे पिता की कर्मभूमि पर आ रहे हैं. जिसकी एक बड़ी जिम्मेदारी निभाने के संकल्प के साथ हाजीपुर की जनता से आशीर्वाद लेने निकले हैं. प्रधानमंत्री जी का आना मेरे मनोबल को बढ़ाने वाला होगा. हाजीपुर की जनता के उत्साह को भी बढ़ाने वाला होगा. कार्यक्रम सफल हो इसके लिए तैयारी का जायजा लिया जा रहा है. बहुत दिन बाद प्रधानमंत्री हाजीपुर आ रहे हैं. जिससे हाजीपुर की जनता में भी उत्साह है.