नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, शपथग्रहण समारोह से पहले बापू, अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, युद्ध स्मारक जा कर शहीदों को किया नमन

नरेंद्र मोदी आज कुछ घंटे बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. ऐसे में शपथग्रहण समारोह से पहले उन्होंने आज सुबह राजघाट पर पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया और फिर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ भी पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. राजघाट और सदैव अटल पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित युद्ध स्मारक पहुंचे और शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

आपको बता दे कि नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज अपराह्न तीन बजे से रात 11 बजे तक हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध रहेगा.