राजधानी पटना को दहलाने की बड़ी साजिश को पुलिस ने किया नाकाम, हथियार समेत बम बनाने का सामान बरामद

राजधानी पटना में पुलिस ने दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी बालू पर 71 नंबर गेट के पास स्थित मकान के कमरे से गुप्त सूचना के आधार छापा मारा।यहां पुलिस को बुलेट प्रूफ जैकेट, 35 जिंदा कारतूस, आर्मी की वर्दी बरामद हुई है। पुलिस ने बम बनाने का सामान सहित कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। इसके साथ ही पोटैशियम नाइट्रेट भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने कुर्जी के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

ये सामान मिथिलेश नमक युवक को दिया जाना था, उससे पहले ही पुलिस ने बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। पुलिस हथियारों के जखीरे के पीछे की मंशा को खंगालने में जुटी है। मामला सामने आने के बाद दूसरे थानों की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।

मामले की पुष्टि करते हुए दीघा थाना क्षेत्र डीएसपी 2 दिनेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि पकड़ में आए पवन महतो का बड़ा भाई मिथिलेश महतो इस अवैध कारोबार में लिप्त है।गौरतलब है कि फरार मिथिलेश महतो इंजीनियरिंग कर चुका है। वह पहले भी किसी मामले में जेल जा चुका है। आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी ने बरामद सामान से बम बनाने की बात को स्वीकार किया है।