पूरे बिहार में मानसून ने जोर पकड़ लिया है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की तरफ से उत्तर बिहार, दक्षिण-मध्य और दक्षिण पूर्वी जिलों के एक दो जगहों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। शनिवार को किशनगंज में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट है जबकि अररिया सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, पूर्वी चंपारण, प.चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज और शिवहर जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने आगामी 11 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है हालांकि सात से आठ जुलाई के बीच दक्षिण पश्चिम इलाकों में बारिश की संभावना कम है।