प्री मानसून की बारिश एक बार फिर से सक्रिय हो गई है. पूरे बिहार में बारिश देखने को मिल रही है. इस बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन बिजली चमकने और ठनका गिरने की प्रबल संभावना है. मौसम विज्ञान केन्द्र ने भारी बारिश और ठनका गिरने की प्रबल संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. पटना स्थित आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आनंद शंकर ने लोगों को चेतवानी दी है कि एक हफ्ते तक मौसम का रुख बदला हुआ रहेगा.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों तक बादलों के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. हालांकि, अब अगले पांच दिनों तक मौसम का उतार-चढ़ाव के बीच गर्मी दोबारा लोगों को परेशान करेगी. लेकिन इधर मौसम विभाग की मानें तो अब अगले पांच दिन मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.