अनधिकृत रूप से सारण लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के साथ चुनाव के दिन परिभ्रमण के आरोप में पटना जिला बल के सिपाही जितेंद्र सिंह शुक्रवार (24 मई) को सस्पेंड हो गए. उन पर सारण एसएसपी से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है.
पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया. इससे पहले सारण पुलिस की एसआईटी टीम ने 10 सर्कुलर रोड पर पहुंचकर मामले की जांच की थी.
दरअसल, इस मामले में बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी,उसमें कहा गया था कि रोहिणी आचार्य पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड का इस्तेमाल कर रही हैं, जो आचार संहिता का उल्लंघन है. जिसके बाद गुरूवार को सारण पुलिस की एसआईटी टीम ने राबड़ी आवास पहुंचकर काफी देर तक मामले की जांच की.