कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को मणिपुर के दौरे पर जाएंगे। मणिपुर जाने के दौरान वह असम भी जाएंगे, जहां कछार जिले के सिलचर स्थित कुंभीग्राम एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से लखीपुर में बाढ़ राहत शिविरों में पहुंचकर लोगों का हालचाल जानेंगे।दरअसल, असम में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है।
असम में विनाशकारी बाढ़ के कारण अबतक 78 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ के कारण हालात काफी खराब बने हुए हैं। राज्य के 29 जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण करीब 24 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं।