राहुल गांधी का रायबरेली दौरा आज: कार्यकर्ताओं और जनता से मिलेंगे, जानेंगे जिले के विकास की हकीकत

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली के लोगों के बीच होंगे. वो फुरसतगंज हवाई अड्डे से सीधे भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वो जिले की जनता से भी संवाद करेंगे. उनसे विकास कार्यों के बारे में जानेंगे. राहुल गांधी आज गेस्ट हाउस में शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति से भी मुलाकात कर सकते हैं.

19 जुलाई 2023 को अंशुमान सिंह सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हो गए थे. राष्ट्रपति ने हाल ही में मरणोपरांत शहीद अंशुमान सिंह को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया है.अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह का कहना है कि सांसद राहुल गांधी मंगलवार की सुबह 9.30 बजे फुरसतगंज एयरपोर्ट और फिर 10 बजे भुएमऊ गेस्ट हाऊस पहुंचेंगे। राहुल गेस्ट हाऊस में ही पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। राहुल के दौरे को लेकर सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं।