भागलपुर-दिल्ली रूट की बड़ी ट्रेन फरक्का एक्सप्रेस को लेकर रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, बदला नाम-पता

भागलपुर-दिल्ली रूट की अहम ट्रेनों में एक फरक्का एक्सप्रेस को लेकर रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है. अब पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन की ट्रेन मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस (फरक्का एक्स, ट्रेन संख्या 3483) नार्थ फ्रंटियर डिवीजन के तहत चलेगी. इस ट्रेन से मालदा डिवीजन का कोटा अब खत्म कर दिया गया है. फरक्का एक्सप्रेस का नाम अब बालूरघाट-भटिंडा एक्सप्रेस कर दिया गया है.

मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस (फरक्का एक्स, ट्रेन संख्या 3483) का अब मालदा डिवीजन से हेडक्वार्टर (एचओ) कोटा भी छिन गया. अब इस कोटा के तहत आरक्षण नार्थ फ्रंटियर डिवीजन कटिहार से होगा. इसके साथ ही ट्रेन का नाम भी बदल गया है. अब ट्रेन का नाम बालूरघाट-भटिंडा एक्सप्रेस हो गया है. हालांकि, नंबर में बदलाव नहीं हुआ है. यह ट्रेन कटिहार से खुलने लगी है. दिल्ली जाने के लिए ट्रेन अपने पुराने समय रात 11.27 पर ही भागलपुर पहुंचेगी और 11:37 बजे खुल जायेगी. ट्रेन के डिवीजन में बदलाव होने से मालदा डिवीजन को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है.इस ट्रेन का कोटा डिवीजन से हट जाने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है.