सारण से राजीव प्रताप रूडी ने भरा पर्चा, राजीव प्रताप रूडी का आया बयान, पत्नी-बेटी साथ में रहीं मौजूद,

सारण के वर्तमान सांसद और बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने आज अपना नॉमिनेशन किया। नामांकन के दौरान पूरी तरह से वह भगवामय दिखे। इस दौरान उनकी दोनों पुत्री और पत्नी साथ में मौजूद रहीं। नामांकन के बाद राजेंद्र स्टेडियम में जनसभा हुई। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।

नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के संविधान बदलने के बयान को सिरे से खारिज किया और कहा कि कुछ लोग संविधान बदलने की अफवाह फैला कर वोट पाना चाह रहे हैं, ये सरासर गलत है। यहां अगर संविधान नहीं होता तो आज हम लोग लोकतंत्र के इस पर्व को नहीं माना पाते।

आपको बता दे कि नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। कार्यालय परिसर के आसपास सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। गौरतलब है कि बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव मैदान में हैं। सारण में पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है।