पटना सहित 17 जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी, गर्मी से लोगों का जीना मुहाल

बिहार में गर्मी का प्रकोप लगातार जारी रहा है. शुक्रवार को भी बिहार के अधिकांश इलाकों में दिनभर लू चलने का अनुमान है. मौसम विभाग का मानना है कि अगले कुछ दिनों तक इसी प्रकार गर्म हवाएं चलती रहेगी. दो दिन तक अभी गर्मी और झुलसाएगी. मौसम विभाग ने शुक्रवार को पटना सहित 17 जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है तो सूबे के 8 जिलों में लू को लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गोपालगंज, सीवान ,पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, और छपरा में गर्म दिन रहने की संभावना है.

पटना, गया, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीवान, गोपालगंज मे लोगों को गर्मी आज भी सताएगी.बिहार में मानसून के आने की संभावित तारीख 15 से 18 जून बताई जा रही है. उसके पहले प्री-मानसून बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल मौसम कमजोर स्थिति में है इसलिए अगले सप्ताह में बिहार में इसका असर नहीं दिखेगा. 15 जून के बाद बारिश की गतिविधि बढ़ जाएगी . 17 से 18 जून तक पूरे बिहार में मॉनसून फैल जाएगा