रूपौली में होने वाले उपचुनाव से पहले राजद उम्मीदवार बीमा भारती की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. पूर्णिया के चर्चित कारोबारी गोपाल यादुका हत्याकांड में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और बेटे राजा कुमार के खिलाफ पुलिस ने वारंट जारी कर दिया है. पुलिस दोनों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. कुछ दिन पहले ही राजा कुमार को गिरफ्तार करने के लिए पूर्णिया पुलिस की टीम बीमा भारती के पटना स्थित सरकारी आवास पहुंची थी, लेकिन वह वहां नहीं मिला था.
इस मामले में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल की संलिप्तता भी सामने आई है. अब कोर्ट से दोनों के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद पुलिस बाप-बेटा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.मामले में गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ के दौरान पुलिस के बताया कि बीमा भारती के बेटे राजा ने कारोबारी की हत्या करने के लिए उन्हें सुपारी दी थी. शूटर ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि हत्या में इस्तेमाल हथियार को काम खत्म होने के बाद राजा कुमार को सौंप दिया गया था और जांच में अवधेश मंडल की संलिप्तता भी सामने आई है.पुलिस का कहना है कि बीमा भारती के बेटे के खिलाफ उसके पास पुख्ता सबूत हैं.