पार्टी की छवि धूमिल करने वाले नेताओं पर RJD का एक्शन, पांच नेताओं को चिह्नित कर पार्टी से किया गया बाहर

राष्ट्रीय जनता दल का ऐसे नेताओं पर एक्शन शुरू हो गया है, जिन्होंने पार्टी की छवि धूमिल करने का काम किया है. ऐसे ही भागलपुर जिले के पांच नेताओं चिह्नित कर उन्हें पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इसमें कहलगांव के पवन भारती, गोराडीह के मो आफताब आलम, सन्हौला के शिव कुमार साह, सुलतानगंज के अजीत कुमर एवं सुलतानगंज की ही आशा जायसवाल शामिल है.

यह कार्रवाई राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह स्तर से हुई है. वहीं, कार्यालय आदेश सभी को भेज दिया गया है. जारी कार्यालय आदेश में लिखा है कि अनुशासन के विपरीत जन सुराज संगठन से जुड़ कर दल विरोधी कार्य कर रहे हैं, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है.