आरा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह स्थानीय सांसद आरके सिंह ने आज सातवें और आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आरा में नामांकन का पर्चा दाखिल किया। आरके सिंह के नामांकन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत एनडीए घटक दलों के शीर्ष नेता शामिल रहे।
वहीँ नामांकन से पहले आरण्य देवी मंदिर से पूजा-अर्चना के साथ रोड शो करते हुए एनडीए लोकसभा प्रत्याशी आरके सिंह आरा से रमना मैदान में पहुचें। रोड शो के दौरान आरके सिंह के काफिले में ऊंट और घोड़े को भी शोभा में रखा गया है। जगह-जगह बुलडोजर से फूलों की बरसात की गयी। हजारों की संख्या में समर्थक आरके सिंह की गाड़ी के आगे और पीछे जिंदाबाद और जीत का नारा लगाते रहे।
आरण्य देवी मंदिर से निकलने के बाद एनडीए प्रत्याशी आरके सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरण्य देवी माता का आशीर्वाद मिल गया है। अब जीत से कोई नहीं रोक सकता। यहां जैन सलाब उमड़ा है आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि मेरी जीत का अंतर क्या होगा। मेरे द्वारा किया गया विकास हमको जीत दिलवाएगा। उन्होंने दावा कर कहा कि हमने आरा में जो विकास कर दिया है, वह आज तक जितने सांसद हुए उन सब से ज्यादा है।