सासाराम में सड़क हादसा, दो ट्रकों की हुई सीधी टक्कर, ड्राइवर की मौत : खलासी की हालत नाजुक

सासाराम के धौढ़ाड थानाक्षेत्र के धनकड़ा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों के बीच सीधी टक्कर हो गई। जिसमें एक ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक का खलासी बुरी तरह घायल हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके ऑनर का पता लगाने में जुटी है। हादसे के बाद 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को सदर अस्पताल लाया गया है। लेकिन डॉक्टर ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। साथ ही घायल खलासी का फिलहाल इलाज चल रहा है। जिसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है।