बिहार में अपराधी बेखौफ, सीतामढ़ी में डॉक्टर के घर आए बदमाशों ने पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर की लूट, पानी पीने के बहाने से अपराधी घुसे घर में

बिहार के सीतामढ़ी में बेखौफ बदमाशों ने चिकित्सक के घर में डाका डाल दिया है। सीतामढ़ी शहर के भासर पिकेट से महज 500 मीटर दूर शहर के बरियारपुर में डॉ अनीसुर्रहमान के घर नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान 3 लाख कैश समेत पांच लाख की लूट हुई है।

घटना के संबंध में पीड़ित चिकित्सक ने बताया कि तीन लाख कैश समेत लगभग पांच लाख रुपये के जेवरात की लूट हुई है। उन्होंने बताया कि कुछ व्यक्ति गुरुवार की अहले सुबह तकरीबन 4 बजे उनके घर के पास पहुंचे और कहा कि हमें प्यास लगी है, पानी पिलाइए।

जैसे ही उनकी पत्नी पानी लाने गई, वैसे ही लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने घर में घुसकर सभी को बंधक बनाकर बारी-बारी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। लूटपाट के बाद बदमाशों ने सभी का हाथ-पैर खोलकर चलते बने।