बिहार में अपराधियों का तांडव, पटना में ज्वेलर्स से 10 लाख की लूट, अपराधियों ने की 3 राउंड फायरिंग

बिहार की राजधानी पटना में सियाराम ज्वेलर्स के मालिक से बदमाशों ने सरेआम 10 लाख रुपये लूट लिए। मिली जानकारी के अनुसार,पटना के कदमकुआं थाना इलाके में बाइक-स्कूटी सवार अपराधियों ने बंदूक दिखाकर स्वर्ण कारोबारी से रुपयों से भरा बैग लूट लिया।

इस घटना की पुष्टि टाउन डीएसपी ने की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वारदात तब हुई जब ज्लेलरी शॉप के मालिक अपनी दुकान बंद कर रोजाना की तरह घर की ओर जा रहे थे। उनके पास 10 लाख रुपये कैश थे। लुटेरों ने दुकान से ही व्यापारी का पीछा करना शुरू कर दिया।

इसके बाद रास्ते में अपराधियों ने उन्हें रोक दिया। लुटेरों ने बंदूक दिखाकर ज्वेलर्स से रुपये लूट लिए। जब व्यापारी ने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। हालांकि, कारोबारी ने हिम्मत दिखाकर लुटेरों का पीछा किया और एक आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान आरोपियों ने 3 राउंड फायरिंग की। जिसमें बाल-बाल कारोबारी बच गए।

घटना के बाद देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और लुटेरे की जमकर पिटाई कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लिया। अन्य लुटेरों की तलाश जारी है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी है।