लोकसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसे में अब तीसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया को लेकर जोरो शोरो से तैयारियां चल रही है. इसी कड़ी में सारण लोकसभा सीट से रोहिणी आचार्य 29 अप्रैल को अपना नामांकन करने वाली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लालू यादव की बेटी रोहिणी का यह पहला चुनाव है. ऐसे में रोहिणी आचार्य के नामांकन में खुद लालू यादव भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जितेंद्र राय समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे.
29 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में डॉ. रोहिणी आचार्य अपना नामांकन दाखिल करेंगी. वहीँ नामांकन के उपरांत सुबह 11:00 बजे एक जनसभा का आयोजन किया गया है.