बिहार में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। इसमें तेज आंधी में राइस मिल की एक दीवार गिर गई। इससे राइस मिल के दो कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं। मामला रोहतास जिले का है.
रोहतास जिले के करगहर थाना इलाके में बेलासपुर गांव के पास स्थित सत्यम राइस मिल में यह हादसा तब हुआ जब मजदूर दोपहर के वक्त खाना खा रहे थे। घायल मजदूरों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे। इसमें डीएसपी पंकज कुमार और स्थानीय सीओ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।