शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने औचक निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी मिलने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) और 4 क्लर्क को निलंबित किया है वही पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) से जवाब तलब किया है।
आपको बता दे कि सस्पेंड किये गये क्लर्क में गोपाल कुमार, दिलीप कुमार और सुनील शामिल है। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, पटना में पदस्थापित लिपिकों के द्वारा जिले के शिक्षकों से प्राप्त मातृत्व अवकाश/बकाया वेतन आदि के भुगतान से संबंधित संचिकाओें की जांच की गयी।