शाहरुख खान की डिहाइड्रेशन की वजह से बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। एक्टर कल अहमदाबाद में IPL का पहला प्ले ऑफ देखने पहुंचे थे, इस दौरान डिहाइड्रेशन की वजह से वह बीमार हो गए, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। शाहरुख के एडमिट होने के बाद पुलिस ने केडी अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी। हालांकि बाद में किंग खान को डिस्चार्ज कर दिया गया।

शाहरुख खान मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले को देखने पहुंचे थे। इस मुकाबले में शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। मैच खत्म होने के बाद देर रात वो अपनी टीम के साथ अहमदाबाद के एक होटल पहुंचे थे। जहां उनका टीम के साथ भव्य स्वागत भी किया गया था।शाहरुख खान की तबीयत 22 मई को बिगड़ी। दोपहर में उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया। वहां प्राइमरी ट्रीटमेंट देने के बाद शाहरुख को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है।