कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, शेखर सुमन भाजपा में हुए शामिल

बिहार की राजधानी पटना में लोकसभा चुनाव आखिरी फेज में है। पटना में दो लोकसभा सीटें हैं, पटना साहिब और पाटलिपुत्र। दोनों सीटों पर भाजपा के दो पूर्व केंद्रीय मंत्री इस बार भी उम्मीदवार है। पटना साहिब सीट की बात करें तो यहां से रविशंकर प्रसाद को भाजपा ने एक बार फिर मौका दिया है। वैसे कांग्रेस ने लगातार चौथी बार प्रत्याशी बदला है। तो दूसरी ओर चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी शेखर सुमन को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है।

मंगलवार, 7 मई को भाजपा में शामिल होने के बाद अभिनेता शेखर सुमन ने दिल्ली में कहा कि “कल तक मुझे नहीं पता था कि मैं आज यहां बैठूंगा क्योंकि जीवन में कई चीजें जाने-अनजाने में होती हैं। मैं यहां बहुत सकारात्मक सोच के साथ आया हूं और भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उसने मुझे यहां आने का आदेश दिया।”