22 जुलाई से शुरू हो जाएगा श्रावणी मेला, की गई भव्य तैयारी, पढ़े पूरी जानकारी

श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरू हो जाएगा जो 19 अगस्त तक चलेगा। ऐसे में पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने शनिवार को सूचना भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की वैज्ञानिक पद्धति से गिनती के लिए कैमरा मशीन लगाई गई है, जो श्रद्धालुओं की गिनती करेगी। इसके अलावा श्रद्धालुओं के आवासन के लिए 4 जगहों पर कुल 1200 बेड की टेंट सिटी भी बनाई गई है।

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि भागलपुर के सुल्तानगंज और धोबई में पहली बार 200-200 बेड की टेंट सिटी बनाई गई है। वहीं बांका के अबरखा में 600 बेड और मुंगेर के खैरा में 200 बेड की टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है। सभी टेंट सिटी में सुरक्षाकर्मी व प्रबंधक भी रहेंगे। प्रत्येक दिन हर प्रयोग के बाद चादर-बेडशीट को बदलने का निर्देश है। यहां चिकित्सा सुविधाएं, स्वच्छ महिला-पुरुष शौचालय, पेयजल, पंखे की उपलब्धता एवं साइलेंट जेनरेटर की व्यवस्था रहेगी।

आगे मंत्री ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पटना के पर्यटन निगम मुख्यालय में 24 घंटे कॉल सेंटर काम करेगा। इसके लिए टोल फ्री नंबर 18003097677 जारी किया गया है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम परिसर में कुल तीन शिफ्ट में विभागीय कर्मी श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए उनके सवालों का समाधान करेंगे।