दरभंगा के बिरौल थाने के सुपौल बाजार के जीरात मोहल्ला स्थित घर में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनका शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। SIT का नेतृत्व दरभंगा ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा करेंगी, जो बिहार में ‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर हैं। काम्या मिश्रा, पटना के सचिवालय थाने में भी पोस्टेड थीं, और अब इस हत्याकांड की जांच की जिम्मेदारी संभालेंगी।पुलिस को घटना स्थल से एक बक्सा मिला है, जो जीतन सहनी के घर के पीछे से बरामद हुआ है। पुलिस को शक है कि यह बक्सा या तो चोरी के प्रयास के तहत या फिर ध्यान भटकाने के लिए फेंका गया होगा।
ग्रामीणों ने बताया कि जीतन सहनी रोजाना सुबह 4 बजे भजन बजाया करते थे, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। जब उनके घर से कोई आवाज नहीं आई, तो ग्रामीणों को शक हुआ और वे उन्हें देखने पहुंचे। दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर उन्हें जीतन सहनी का क्षत-विक्षत शव मिला।