हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 31 मई 2024 को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 75.71 अंक या 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 73,961.31 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 42.05 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 22,530.70 अंक पर बंद हुआ.
घरेलू शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में अदाणी एंटरप्राइजेज, वोडाफोन आइडिया, जीएमआर एयरपोर्ट्स, एनडीएमसी, अदाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, केनरा बैंक, इंडस टॉवर, टाटा स्टील, जिंदल स्टील, जेडएफसीवी इंडिया, अदाणी पावर और गोदावरी पावर, टीटागढ़, टेक्नो इलेक्ट्रिक और वीनस रेमिडीज शामिल हैं. वहीं, जिन कंपनियों के शेयरों में नरमी देखी गई, उनमें बर्गर पेंट्स, टाटा इलेक्सी, केआरबीएल, गोधा कैबकॉन, सुम्या इंडस्ट्रीज, स्वान एनर्जी, रॉयल ऑर्किड और आईजेडएमओ शामिल हैं.
सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो ये एक्जिट पोल के नतीजों के आधार पर उछाल या गिरावट का रुख अपनाएगा.