नीतीश कुमार को पीएम पद के ऑफर के दावे पर कद्दावर नेता संजय झा की विपरीत प्रतिक्रिया, कहा- हमारी पार्टी के पास ऐसी कोई जानकारी नही

जदयू के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने शनिवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में ये दावा कियाने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद इंडिया की ओर से जदयू के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का आफर आया था. लेकिन, मुख्यमंत्री ने इसे अस्वीकार कर दिया. वहीं केसी त्यागी के दावे पर जदयू के ही कद्दावर नेता संजय झा ने विपरीत प्रतिक्रिया दी है.

जदयू सांसद संजय झा ने उनके दावे को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के पास ऐसी कोई जानकारी नही है, ना ही मुख्यमंत्री को इस बारे मे कोई जानकारी है. मैं यह स्ष्ट करना चाहता हूं. हमारी जानकारी मे इस तरह की कोई बात नही है.वहीं मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि जब उन्हें इंडिया के संयोजक बनाने की बात थी तो वह चूक गये. अब उन्हें इनकी जरूरत है तो ऐसी बात बोल रहे.