श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के कप्तान बने सूर्य कुमार यादव, दौरे का आगाज 27 जुलाई को होगा

टीम इंडिया के नए कोच बनने के बाद गौतम गंभीर के लिए पहला दौरा श्रीलंका का होगा। जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जहां वनडे मैचों में रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में अपनी वापसी की है। वहीं कोहली भी टीम में शामिल किए गए हैं। वहीं टी-20 मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। जहां जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई थी। वहीं श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में सूर्य कुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है।

हालांकि हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने की चर्चा तेज थी।श्रीलंका दौरे के लिए शुभमन गिल को वनडे और टी20 सीरीज में उपकप्तानी सौंपी गई है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वनडे टीम में वापसी हुई है. रियान पराग को भी दोनों सीरीज में मौका दिया गया है.भारतीय टीम इस दौरे का आगाज 27 जुलाई को करेगी. भारत और श्रीलंका के बीच सबसे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. यह सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.