कर्नाटक में कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी जनता दल (सेक्युलर) के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को आज यानी शुक्रवार की अहले सुबह जर्मनी से आने के बाद एसआईटी ने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बेंगलुरु पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ के लिए सीआईडी कार्यालय ले जाया गया. प्रज्वल को महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम ने जीप में बैठाया और सीआईडी ऑफिस लेकर पहुंची.
बुधवार को स्थानीय अदालत ने उसकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करने के कुछ ही मिनटों बाद एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
बता दें प्रज्वल रेवन्ना पर महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है. प्रज्वल रेवन्ना को मेडिकल टेस्ट के लिए आज सरकारी अस्पताल ले जाया गया, साथ ही उन्हें गिरफ्तारी के बाद 24 घंटे के अंदर एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड मांगेगी.इससे पहले कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को कहा था कि प्रज्वल रेवन्ना अगर देश नहीं लौटते हैं, तो उनके पासपोर्ट को रद्द करने जैसी कार्रवाई की जाएगी.