कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली महिला CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर का सस्पेंशन खत्म, लेकिन अब हुआ कुछ ऐसा……

भारतीय जनता पार्टी की मंडी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली महिला CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर को उसकी नौकरी बहाल कर दी गई है लेकिन इसके साथ ही उसका ट्रांसफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कुलविंदर कौर का तबादला बेंगलुरु कर दिया गया है। खबर ये भी आ रही है कि उसके पति का भी ट्रांसफर कर दिया गया है।

इस थप्पड़ कांड के बाद कई किसान संगठनों ने कुलविंदर का समर्थन किया था। इसके साथ ही उनका पूरा परिवार और गांव वाले भी कुलविंदर के समर्थन में आ गये थे। वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने कंगना रनौत का सपोर्ट किया था और थप्पड़ कांड की निंदा की थी। हालांकि, इस घटना के बाद CISF के शीर्ष अधिकारी विनय काजला ने बताया था कि कुलविंदर कौर ने माफी मांगी है।