शिक्षक पर लगा छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप, ग्रामीणों ने की शिक्षकों की पिटाई, कार्रवाई में जुटी पुलिस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड ताड़ापर सरकारी स्कूल के शिक्षकों पर छेड़खानी के आरोप लगाकर ग्रामीणों ने स्कूल में घुसकर 5 शिक्षकों की जमकर धुनाई कर दी है।

इस पूरे मामले में ग्रामीणों का कहना है एक शिक्षक को स्कूल में छात्रा के साथ छेड़खानी करते रंगे हाथ पकड़ा गया। ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि स्कूल में लड़कों को पहले छुट्टी दे दी जाती है और लड़कियों को क्लासरूम में बंद कर उसके साथ गलत हरकत किया जाता है।ग्रामीणों द्वारा शिक्षक की पिटाई के बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ । वे कल्याण बिगहा थाने में घुसकर आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

फिलहाल आरोपी शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिक्षक इन आरोपों को बेबुनियाद करार दे रहे हैं।वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कल्याण बिगहा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया जख़्मी शिक्षकों को हिरासत में लिया गया है। लड़की के परिवार की ओर से महिला थाना में आवेदन दिया जा रहा है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।