राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के उस बयान पर तंज कसा है जिसमें उन्होंने कहा है कि 4 जून के बाद पूरा लालू परिवार बेरोजगार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि उनको तो रोजगार हमने ही दिया है. हमने ही मंत्री बनाया है. अगर ये लोग हमें गाली नहीं देंगे तो बीजेपी में इनकी पूछ नहीं होगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग पॉजिटिव लोग हैं. हम लोग सरकार में भी आते हैं तो रोजगार देते हैं. सरकार में न रहें तब भी रोजगार देते हैं.
वहीं चिराग पासवान पर बड़ा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल तक जमुई से लोकसभा सदस्य रहे, लेकिन आज तक उन्होंने कभी कार्यालय नहीं बनाया. उनसे पूछिए क्या 100 दिन भी वह जमुई में थे. शुरू से ही वह भाजपा के साथ रहे हैं. भाजपा-आरएसएस का रंग उन पर चढ़ गया है.
प्रधानमंत्री, अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बिहार दौरे पर और रात्रि विश्राम पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आ रहे हैं रह रहे हैं अच्छी बात है, लेकिन इनका चुनाव से पहले आना चाहिए। बिहार ने इन लोगों को बहुत दे दिया। अब लेने की बारी है। यह लोग बिल्कुल समझ चुके हैं कि क्या हो रहा है। इनका समर्थन नहीं मिल रहा है। यह घबराए हुए हैं। इन लोगों को जो बिहार से उम्मीद थी, वह उम्मीद हो नहीं रहा, यह लोग चुनाव हार रहे हैं।