बिहार से जिन लोगों को मंत्री बनाया गया, उसको लेकर तेजस्वी यादव ने खड़े किये सवाल, कहा-झुनझुना थमा दिया

केंद्र की नई सरकार में नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. लेकिन इस बीच तेजस्वी यादव ने बिहार से जिन लोगों को मंत्री बनाया गया, उसको लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

उन्होंने कहा कि बहुत चर्चा हो रही थी कि यह विभाग मिलेंगे. लेकिन, आखिरकार मोदी सरकार में बिहार के मंत्रियों को झुनझुना थमा दिया गया है. बिहार इस बार निर्णायक भूमिका में है. नीतीश कुमार चाहें तो इस बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल सकता है. साथ ही जातीय गणना और आरक्षण की सीमा 75 परसेंट तक बढ़ाने की भी मांग को आगे बढ़ाना चाहिए.

तेजस्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. लेकिन बहुमत नहीं मिलने के कारण इस बार वह सबसे कमजोर प्रधानमंत्री साबित होनेवाले हैं. पिछली बार की तुलना में इस बार विपक्ष मजबूत है.