प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा था कि उन्हें भगवान ने एक विशेष उद्देश्य के लिए भेजा है। पीएम के इस बयान पर अब नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी तंज कसा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, “हमको भी भगवान ने भेजा है”। वहीं पीएम के बिहार दौरे को लेकर भी तेजस्वी यादव ने हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि, पीएम बिहार आ रहे हैं तो बता क्यों नहीं रहे कि, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा। पीएम बताएं बंद पड़ी चीनी मिल कब चालू होगा। नौकरी, रोजगार, बेरोजगारी, किसान युवा जैसे मुद्दे पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि, देश में ये लोग नफरत का ट्रेंड चला रहे हैं और बिहार में जॉब ट्रेंड चल रहा है इसलिए ये लोग को बार बार बिहार आना पड़ रहा है। पीएम मोदी बिहार के जॉब ट्रेंड से डरे हुए हैं। मालूम हो कि कल यानी 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठवीं बार बिहार आएंगे। इस दौरान पीएम बिक्रम, काराकाट और बक्सर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।