आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में सबसे बड़ा मुकाबला आज, भारतीय टीम का सामना धुर विरोधी पाकिस्‍तान से

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में आज भारतीय टीम का सामना न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में धुर विरोधी पाकिस्‍तान से होगा. जो भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. टूर्नामेंट का यह 19वां मैच खेला जाएगा. भारत जहां अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ जीत चुका है, वहीं पाकिस्तान को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में अ‍मेरिका के हाथों हार मिली थी.

आज होने वाले इस मैच को स्टार नेटवर्क के अलग-अलग चैनल मैच को लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा दूरदर्शन पर यह मैच फ्री में भी देखा जा सकता है. पाकिस्तान के लिए यह मैच काफी अहम है. वहीं, भारतीय टीम इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेगी.

बता दें कि भारत टी-20 वर्ल्ड कप में साल 2021 में पाकिस्तान से केवल एक बार ही हारा है. वहीं, 2022 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपना बदला ले लिया था.