राजगीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सह खेल अकादमी का निर्माण इस साल पूरा हो जायेगा. इस परियोजना का पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण कर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निर्माण पूरा करने के जरूरी निर्देश दिये थे. राजगीर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करीब 730 करोड़ रुपये की लागत से करीब 91 एकड़ जमीन पर हो रहा है. इसमें करीब 45 हजार लोग एक साथ बैठ सकेंगे. इस परियोजन का निर्माण भवन निर्माण विभाग की देखरेख में हो रहा है. अगले छह महीने में यह स्डेडियम बनकर तैयार हो जायेगा और उम्मीद की जा रही है कि इसी साल यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन होगा.
राजगीर क्रिकेट स्टेडियम परियोजना का निर्माण एसपीसीएल (शापूरजी पल्लोनजी) कर रही है. इस स्टेडियम में आवासीय सुविधाएं, एक इनडोर खेल हॉल, शैक्षणिक और विश्वविद्यालय ब्लॉक, कोच छात्रावास, लड़कियों और लड़कों के छात्रावास, स्विमिंग पूल का निर्माण पूरा होने वाला है. हॉकी के मैदान और एथलेटिक ट्रैक वर्क में एस्ट्रोटर्फिंग का काम एडवांस स्टेज में है. आउटडोर स्टेडियम में कंक्रीट का काम चल रहा है. एजेंसी को परियोजना विशेषकर आउटडोर स्टेडियम को शीघ्र पूरा करने के लिए अतिरिक्त संसाधन लगाने के लिए कहा गया है.