देश भर में लोकसभा चुनाव के फैसले की घड़ी, किसके सिर सजेगा देश का ताज, लोकसभा चुनाव के नतीजों पर लोगों की नजर

देश भर में मतगणना शुरू होने में केवल कुछ मिनट बचे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का मतगणना स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. मतदाताओं को भी बेसब्री से ईवीएम खुलने का इंतजार है. लोकसभा चुनाव के नतीजों पर लोगों की नजर है, 8 बजे से मतगणना शुरु हो जाएगी.

सबसे पहले डाक मतों की गिनती कराई जाएगी. बाद में ईवीएम की वोटों की गिनती शुरू होगी. मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान मौजूद हैं. सीसीटीवी व ड्रोन के माध्यम से वोटों की गिनती एवं मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जा रही है.