बिहार में त्राहिमाम कराने वाली गर्मी के बीच मौसम का मिजाज बदलना शुरु, भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

बिहार में मौसम का मिजाज बदलना शुरु हो गया है. मौसम विभाग ने मॉनसून की आहट के साथ ही जून महीने में पहली बार बुधवार को सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. पटना में बुधवार की सुबह से हीं बादल छाए हुए हैं.

वहीं मौसम विभाग के अनुसार सूबे के उत्तर एवं दक्षिण-पूर्व भाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर तेज हवा और गरज-तड़क के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दूसरी ओर दक्षिण बिहार में कई स्थानों में हॉट डे का येलो अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम बिहार के दो जिलों के लिए लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के अनुसार 19 जून से मानसून प्रवेश करेगा और 21 जून तक झमाझम बारिश होगी.