बिहार के 16 जिलों में प्रचंड लू चलने का आसार, आइएमडी ने जारी किया रेड और ऑरेज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बिहार में गर्मी को लेकर बड़ी जानकारी दी है. दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में अगले 48 घंटे झुलसाने वाली लू चलने के आसार हैं. आइएमडी ने इस क्षेत्र के लिए रेड और ऑरेज अलर्ट जारी कर रखी है. आइएमडी ने कहा है कि मानसून को आगे बढ़ने के लिए उपयुक्त मौसमी दशा बन रही हैं. पूर्वानुमान है कि 21-22 से मानसून के प्रभाव में बिहार के कुछ भागों में बारिश की संभावना बन रही है.

बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, कैमूर, राेहतास, अरवल, पटना, जहानाबाद, सिवान, सारण, वैशाली, शेखपुरा, बेगूसराय,समस्तीपुर,नवादा और नालंदा में लू के पूर्वानुमान के मद्देनजर आइएमडी ने अगले दो दिन के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.आइएमडी ने अगले दो दिन के लिए राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य,उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व के जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.