बिहार में आपदा विभाग के अनुसार अभी अगले एक सप्ताह तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग की ओर से 16 जून तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके तहत अगले दो से तीन दिनों तक हीट वेव के साथ हॉट डे की स्थिति बनी रह सकती है. उत्तर बिहार में इस अवधि में मौसम सूखा रहेगा. अगले पांच दिनों में 38 से 42 डिग्री के बीच पारा रहने का अनुमान है.
पटना सहित अधिकतर जिलों में शुक्रवार तक अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है. वहीं बुधवार को राजधानी पटना सहित सूबे के 14 जिलों में भीषण गर्मी का रेड और ऑरेंज अलर्ट है. उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिणी भागों के जिलों के एक या दो स्थानों पर उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार तक प्रदेश वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं, लेकिन, 15 जून से प्रदेश के कुछ जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश के आसार हैं.राजधानी समेत पटना जिले में राजस्थान के मरुस्थल से आनेवाली गर्म पछुआ का प्रवाह लगातार जारी है. इससे दक्षिण बिहार के लोगों को भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है.
हालांकि दक्षिण बिहार के मुकाबले उत्तर बिहार के लोगों को गर्मी सेआंशिक तौर पर राहत है. मौसम विभाग की ओर से मॉनसून के सक्रिय होने की संभावना भी जतायी गयी है. 15 से 16 जून के आसपास उत्तर बिहार के जिलों के अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. 20 से 25 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है.