18वें लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। जिसमें बिहार से 11 प्रत्याशी ऐसे रहे हैं, जो पहली बार चुनाव जीतने के बाद लोकसभा सदस्य बने हैं। हालांकि इन 11 चेहरों में कुछ पहले से राज्यसभा के सदस्य रहे हैं। बिहार के जिन 11 सांसदों को पहली बार लोकसभा में जाने का मिला है, उनमें सबसे बड़ा नाम जीतन राम मांझी का है। वह गया लोकसभा सीट से एक लाख सीट से भी अधिक वोटों से जीते हैं। मांझी पहले भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
बिहार ने संसद में जानेवाले नए चेहरों में तीन चिराग पासवान की पार्टी से जुड़े हैं। जिनमें बिहार में समस्तीपुर सीट से सबसे अधिक मार्जिन से जीत हासिल करनेवाली शांभवी चौधरी, खगड़िया लोकसभा सीट से राजेश वर्मा और जमुई लोकसभा से अरुण भारती शामिल हैं। लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से बक्सर से सुधाकर सिंह, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा, आरा से सुदामा प्रसाद, काराकाट सीट से राजाराम सिंह और सासाराम सीट से मनोज कुमार पहली बार सांसद बने हैं.
पिछले दो लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद मीसा भारती ने इस बार पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से जीत हासिल की है। मीसा भारती अब तक राज्यसभा सदस्य के रूप में संसद में मौजूद रही है। इसी तरह नवादा से सांसद बने विवेक ठाकुर भी राज्यसभा सांसद रहे हैं। अब दोनों लोकसभा में अपनी पार्टी का नेतृत्व करेंगे।