बिहार के इन सांसदों ने ली मंत्रीपद की शपथ, राष्ट्रपति ने दिलायी शपथ

नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलायी.

वहीँ हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी ने भी आज केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली है. जिस वजह से आज पटना में जमकर आतिशबाजी की गयी. पीएम मोदी के साथ जीतनराम मांझी की फोटो लगा बैनर लेकर हम कार्यकर्ता पटना की सड़कों पर दिखे. बैनर में सलामत रहे दोस्ताना हमारा लिखा गया है.

इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ललन सिंह को नरेंद्र मोदी कैबिनेट के मंत्री के रूप में शपथ दिलाई. जेडीयू को इस बार मोदी कैबिनेट में दो मंत्री पद मिले हैं. जिसमें एक पर ललन सिंह और दूसरे मंत्री पद पर कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने शपथ ली है.

वही बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने भी तीसरी बार केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कैबिनेट राज्य व स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों को शपथ दिलाई.

भाजपा सांसद नित्यानंद राय ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली है.

रालोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी मंत्रीपद की शपथ ग्रहण कर ली है। चिराग ने कैबिनेट मंत्रीपद की शपथ ली है।

आपको बता दे कि आज अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, डॉ.सुब्रह्मण्यम जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर, जीतनराम मांझी, ललन सिंह, चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, सतीशचंद्र दुबे, राजभूषण चौधरी सहित कई नेताओं ने राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली.