बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सात मई को कराया जायेगा. तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होगा. इनमें से दो लोकसभा क्षेत्रों के 167 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. संवेदनशील बूथों पर मतदान दोपहर चार बजे तक ही कराया जायेगा. मतदाताओं को इसके लिए पहले से ही सावधानी बरतते हुए मतदान के लिए तैयार होना पड़ेगा.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तीसरे चरण में मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के महिषी विधानसभा क्षेत्र के 107 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां पर मतदान दोपहर चार बजे तक होगा. जबकि, इसी विधानसभा क्षेत्र के 207 बूथों पर मतदान शाम छह बजे तक होगा. इसी प्रकार खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के 60 बूथों पर मतदान दोपहर चार बजे तक होगा, जबकि शेष 299 बूथों पर मतदान शाम छह बजे तक होगा. बाकी सभी लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक होगा.